21.1 C
Delhi
Sunday, November 2, 2025

भागवत कथा में श्री कृष्ण बाल लीला सुन भाव विभोर हुए श्रोता

भागवत कथा में श्री कृष्ण बाल लीला सुन भाव विभोर हुए श्रोता

सुइथाकला, जौनपुर। 
राजेश चौबे
तहलका 24×7
               पिपरौल गांव में शुक्रवार से चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के दौरान सोमवार को श्री कृष्ण जन्म प्रसंग ने उत्सव का रुप धारण कर लिया। वहीं श्री कृष्ण के बालरूप में की गयी लीला को सुनकर श्रोतागण भाव-विभोर हो गए।इसी क्रम में परम्परागत तरीके से कथा के पूर्व मुख्य यजमान शांति देवी व कपिल देव मिश्र द्वारा  व्यास गद्दी सहित श्रीमद्भागवत पुराण के पूजन अर्चन के साथ ही आरती और माल्यार्पण कर किया गया।
तत्पश्चात कथावाचक द्वारा कथा को आगे बढ़ाते हुए व्यास गद्दी से गोवर्धन पूजा समेत भगवान श्री कृष्ण के विभिन्न बाल लीलाओं का बड़े ही भावपूर्ण ढंग से वर्णन किया गया। इस दौरान श्री कृष्ण के बालरुप की भूमिका निभा रहे संकल्प के क्रियाकलाप लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। कथा सुनकर उपस्थित श्रद्धालु श्रोता भाव विभोर हो उठे। कथा का समापन आरती और प्रसाद वितरण के साथ हुआ।
अन्त में आयोजक परिवार की तरफ से विदेश मंत्रालय में बतौर अवर सचिव आदर्श मिश्र व आईपीएस सृष्टि मिश्रा द्वारा सभी के प्रति आभार जताया। इस दौरान आयोजक मंडल के रमेश चन्द्र मिश्र, अमित मिश्र, गरिमा पाण्डेय, उमेश मिश्र व जय प्रकाश मिश्र आदि अतिथियों के स्वागत भाव में लगे रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

कार का शीशा तोड़ पार किए नगदी सहित कीमती सामान

कार का शीशा तोड़ पार किए नगदी सहित कीमती सामान शाहगंज, जौनपुर।  एखलाक खान तहलका 24x7              कोतवाली...

More Articles Like This