17.1 C
Delhi
Saturday, November 22, 2025

रेलवे स्टेशन के पास हुई दवा कारोबारी की हत्या 

रेलवे स्टेशन के पास हुई दवा कारोबारी की हत्या 

# सरेराह सिर में सटाकर मारी गोली, सीसीटीवी में हमलावर भागते दिखा

चंदौली।
तहलका 24×7
                मुगलसराय के व्यस्ततम इलाके में देर रात एक दवा कारोबारी की सरेराह गोली मारकर हत्या कर दी गई। मेडिकल स्टोर संचालन रोहितास पाल उर्फ रोमी (45) के सिर में सटाकर हमलावर ने गोली मारी और फिर पैदल ही गली में भाग गया। घटना की खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
घटना उस समय हुई जब रोहितास पाल जीटी रोड स्थित अपनी दुकान बंद कर स्कूटर से घर जाने की तैयारी कर रहे थे, तभी एक युवक ने पीछे से आकर उन्हें निशाना बनाया और सिर से सटाकर गोली मार दी। फिर धर्मशाला गली की ओर पैदल ही भाग गया। गोली चलने की आवाज से अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने घायल कारोबारी को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें दिख रहा है कि हत्या की वारदात को अंजाम देने वाला हुडी पहने बदमाश भाग रहा है।
उसके पीछे दुकान का एक कर्मचारी भी भाग रहा है। कर्मचारी ने कुछ देर तक हमलावर का पीछा किया। लेकिन पकड़ने में कामयाब नहीं हो सका।सूचना पर एसपी आदित्य लांग्हे मौके पर पहुंचे और घटना के बाबत पूछताछ की। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम को लगा दिया गया है। रोहिताश पाल दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन मुगलसराय रेलवे स्टेशन गेट नंबर 2 के सामने पॉपुलर मेडिकल स्टोर संचालित करते थे, जो क्षेत्र के बड़े दवा कारोबारियों में गिने जाते थे।
सरल स्वभाव के रोहितास पाल की हत्या किस वजह से की गई इसे लेकर तरह-तरह की चर्चा चल रही है। हालांकि घटना के तरीके से यह साफ है कि हमलावर पेशेवर अपराधी था और उसने पूरे एरिया की कायदे से रेकी भी की थी। बदमाश ने घटना का वह वक्त चुना जब भीड़ से पटे रहने वाले जीटी रोड इलाके में चहल-पहल कम हो जाती है।
एसपी चंदौली आदित्य लांग्हे ने बताया कि मुगलसराय में दवा कारोबारी को बदमाशों ने गोली मारी है, गोली सिर में लगी है, वाराणसी ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। घटना के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। अपराधी की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपी गिरफ्तार होंगे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

सामाजिक न्याय व सैनिक सम्मान के प्रतीक थे नेता जी: राकेश मौर्य

सामाजिक न्याय व सैनिक सम्मान के प्रतीक थे नेता जी: राकेश मौर्य जौनपुर। एखलाक खान तहलका 24x7            ...

More Articles Like This