29 C
Delhi
Thursday, May 9, 2024

वाराणसी: फर्जी दस्तावेजों से सेना में भर्ती होने वाला नेपाली युवक गिरफ्तार

वाराणसी: फर्जी दस्तावेजों से सेना में भर्ती होने वाला नेपाली युवक गिरफ्तार

# 2017 से चल रही थी तलाश, एटीएस को मिली कामयाबी

वाराणसी।
मनीष वर्मा
तहलका 24×7
                  सेना भर्ती में फर्जीवाड़ा करने वाले 25 हजार के इनामी शिवांश बलियान (नेपाली नाम सागर शाही) को एटीएस वाराणसी यूनिट ने बिहार के आरा से गिरफ्तार किया। नेपाली नागरिकों की कूटरचित भारतीय पहचान बनाकर गोरखा रेजीमेंट में भर्ती होने के आरोप में लखनऊ के एटीएस थाने में धोखाधड़ी सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज था। सेना से यह भगोड़ा घोषित था।

एटीएस वाराणसी फील्ड इकाई के अनुसार साल 2015-16 में छावनी स्थित 39 जीटीसी में हुई सेना भर्ती के दौरान एक रैकेट द्वारा कुछ नेपाली युवकों को उनके भारतीय नाम व निवास प्रमाण पत्र बनवाकर भर्ती कराया और फर्जी दस्तावेजों का अपने भारतीय सहयोगियों की मदद से सत्यापन भी करा लिया। इस बीच यूपी एटीएस को यह सूचना मिली तो कुछ युवकों के नाम सामने आए। इसके बाद साल 2017 में लखनऊ एटीएस थाने में सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। इसी मुकदमे में जांच के दौरान सामने आए आरोपियों, जो सेना में भर्ती हो चुके दिलीप गिरी (नेपाली नाम- विष्णु भट्टराई) को 39 जीटीसी से गिरफ्तार किया गया था।

भर्ती में सहयोग करने वाला नेपाली नागरिक चंद्र बहादुर खत्री जो वाराणसी के फुलवरिया कैंट में किराये का कमरा लेकर रह रहा था, इसके सहित अजय मौर्य, नागेश मौर्य व अवध प्रकाश मौर्य को भी गिरफ्तार कर लिया गया था। एटीएस के अनुसार मुकदमे में वांछित तीन और नेपाली युवक प्रेम सिंह कुंवर, मनोज बिश्रेट और शिवांश बालियान (नेपाली नाम सागर शाही) भारतीय दस्तावेज के आधार पर फर्जी तरीके से भारतीय सेना में भर्ती हो गए थे। यह सभी मुकदमा दर्ज होने की भनक मिलते ही अवकाश लेकर फरार हो गए थे। सेना द्वारा जांच के बाद इन्हें भगोड़ा घोषित कर दिया गया था। मिलिट्री इंटेलिजेंस सहित केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां इनके पीछे लगी हुई थी। कोर्ट से वांछित शिवांश बलियान (नेपाली नाम सागर शाही) को एटीएस वाराणसी फील्ड यूनिट ने आरा स्थित गार्डन रोड पटना से गिरफ्तार किया। कस्टडी रिमांड पर लेकर आरोपी से अन्य पूछताछ की जाएगी।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37300652
Total Visitors
709
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

एनडीए सरकार का इस बार हो जाएगा पतन : अशोक सिंह

एनडीए सरकार का इस बार हो जाएगा पतन : अशोक सिंह # भाजपा सरकार ने युवाओं को बेरोजगारी के दलदल...

More Articles Like This