34.1 C
Delhi
Thursday, May 9, 2024

शांति के लिए जल सरंक्षण आवश्यक : प्रो. देवराज

शांति के लिए जल सरंक्षण आवश्यक : प्रो. देवराज

# विश्व जल दिवस पर विश्वविद्यालय में हुआ टैलेंट हंट कार्यक्रम

जौनपुर। 
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव 
तहलका 24×7 
              वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित प्रो. राजेंद्र सिंह रज्जू भैया भौतिकीय विज्ञान अध्ययन व शोध संस्थान के रसायन विज्ञान विभाग में कुलपति प्रो. वंदना सिंह के नेतृत्व में एम.एससी. के विद्यार्थियों द्वारा  संचालित केमिकल कम्युनिकेशन सोसायटी द्वारा विश्व जल दिवस  पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में निबंध लेखन, प्रश्नोत्तरी तथा भाषण प्रतियोगिता कराई गई।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रो. देवराज सिंह ने विश्व जल दिवस पर संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रस्तावित थीम “शांति के लिए जल” विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला। प्रो. सिंह ने कहा कि अगर जल का उपयोग संयम समझदारी और संरक्षण के साथ नहीं किया गया तो आने वाले समय में जल को लेकर विश्व में अशांति की स्थिति बन सकती है।
रसायन विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रमोद कुमार ने  जल के महत्व तथा स्वच्छ जल उपलब्ध कराने के उद्देश्य एवं पर्याप्त मात्रा में वृक्षारोपण पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि केमिकल कम्युनिकेशन सोसायटी द्वारा भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम किए जाते रहेगें। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अजीत सिंह ने बताया कि जल अणु को स्प्लिट कर हाइड्रोजन गैस को ऊर्जा के रूप में प्रयोग कर सकते हैं।
आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में निबंध लेखन में प्रथम स्थान बीए, एलएलबी की छात्रा प्रिया मौर्या, द्वितीय स्थान पर बीटेक की छात्रा वैशाली भारती, तृतीय स्थान बीएससी का छात्र अभिषेक कुमार राव रहे। जबकि, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शुभम शर्मा जन्तु विज्ञान विभाग टीडी कॉलेज, द्वितीय स्थान पर बीएससी के छात्र अभिषेक कुमार राव व एलएलबी के छात्र अजय बिंद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शिवम् पांडेय विधि संस्थान, द्वितीय स्थान अभिनव कीर्ति पांडेय विधि संस्थान और तृतीय स्थान सयेमा अफरोज एमएससी फिजिक्स ने प्राप्त किया। विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में आयोजित प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में डा. नीरज अवस्थी, डा. शशिकांत यादव, डॉ. दीपक मौर्या रहे। संचालन अमृता मिश्रा  व मोहित मिश्रा और धन्यवाद ज्ञापन हर्ष प्रताप सिंह ने किया।इस अवसर पर डॉ. नितेश जायसवाल, डॉ. मिथिलेश यादव, डॉ. दिनेश कुमार वर्मा, डॉ. सरवन कुमार, डॉ.आशीष वर्मा, डॉ. विजय शंकर पांडेय,‌ मंजीत गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37309431
Total Visitors
551
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

मोबाइल छीनकर भाग रहे बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़ा, पिटाई के बाद पुलिस को सौंपा

मोबाइल छीनकर भाग रहे बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़ा, पिटाई के बाद पुलिस को सौंपा पिंडरा, वाराणसी। नीतेश गुप्ता  तहलका 24x7     ...

More Articles Like This