29 C
Delhi
Friday, May 3, 2024

सुल्तानपुर : जय ज्ञान क्रिकेट क्लब ने फाइनल मैच जीतकर किया खिताब पर कब्जा 

सुल्तानपुर : जय ज्ञान क्रिकेट क्लब ने फाइनल मैच जीतकर किया खिताब पर कब्जा 

अखण्ड नगर। 
दीपक जायसवाल 
तहलका 24×7
               विकास खण्ड के जय ज्ञान नगर उनुरखा ग्राम सभा में जय ज्ञान क्रिकेट क्लब जय ज्ञान नगर उनुरखा महमदपुर सुल्तानपुर द्वारा आयोजित रूल आउट क्रिकेट टूर्नामेंट का सफल समापन हुआ।जिसमें जय ज्ञान क्रिकेट क्लब और महमदपुर क्रिकेट क्लब के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला गया। जिसमें महमदपुर क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ ओवर में सात विकेट गंवाकर कुल 56 रन बनाएं।
जिसकी जवाबी पारी में जय ज्ञान क्रिकेट क्लब की टीम ने छ ओवर में दो विकेट पर रामपूजन के चौके के साथ मैच जीत कर महमदपुर क्रिकेट क्लब को हरा कर फाइनल में जगह बना ली। इसके बाद फाइनल मैच अतरौड़ा क्रिकेट क्लब और जय ज्ञान क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर कर जय ज्ञान क्रिकेट क्लब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी अतारौड़ा क्रिकेट क्लब की टीम ने बारह ओवर में आठ विकेट पर कुल 74 रन बना पाई। जवाबी पारी में जय ज्ञान क्रिकेट क्लब की टीम ने एक विकेट पर सात ओवर में ही मैच जीत कर खिताब पर कब्जा किया। उप विजेता घोषित हुई अतरौड़ा टीम के खिलाड़ी अंशुमान पांडेय (छोटू) ने कुल आठ चौकों के साथ 52 रन बना कर अपनी टीम की तरफ से सर्वाधिक रन बना कर मैन ऑफ द मैच हासिल किया। जय ज्ञान क्रिकेट क्लब की तरफ से सर्वाधिक रन और विकेट लेकर आशीष तिवारी को मैन ऑफ द सीरीज दिया गया।
इस मौके पर पूर्व ग्राम प्रधान उनुरखा लल्लन तिवारी ने विजेता टीम जय ज्ञान क्रिकेट क्लब के खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया, ग्राम प्रधान महमदपुर रमेश कन्नौजिया ने उप विजेता टीम को पुरस्कार वितरण किया। आयोजक व कृषि विशेषज्ञ ज्ञानचन्द्र तिवारी ने सभी अतिथियों और ग्राम वासियों और सभी सहयोगियों को दिल से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि खेल बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने का काम करता है। आयोजक ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सफल आयोजन हुआ। इसी तरह सभी क्षेत्र वासी अपना कुशल मार्गदर्शन और आशीर्वाद समय समय पर प्रदान करते रहें जिससे कमेटी टीम का मनोबल बढ़ता रहे। अध्यक्ष हरिश्चंद्र तिवारी एंव उपाध्यक्ष सुनील यादव ने सभी सहयोगियों को धन्यवाद दिया। इस मौके पर जय ज्ञान एग्री जंक्शन वन स्टॉप शॉप के संचालक प्रेमचंद तिवारी, दिलीप मिश्रा, राहुल गौतम, विनय कुमार मिश्रा, उदय भान शर्मा, रोहित रंजन तिवारी, अभिषेक तिवारी, सतीश यादव, अनूप तिवारी, नवीन तिवारी, सतई राम धुरिया, आशीष तिवारी, मानवेन्द्र प्रजापति, रामपूजन धुरिया, मनीष यादव, राजेश शर्मा, हर्षित शर्मा, संतोष यादव, सत्यम तिवारी, अर्पित शर्मा, प्रांजल तिवारी, शुभम तिवारी, जितेन्द्र समेत सैकड़ों से भी अधिक संख्या में दर्शक व सहयोगी मौजूद रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37192548
Total Visitors
1083
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

मेनका की जीत सुनिश्चित करने को सुल्तानपुर पहुंचे श्रवण सिंह शाहगंज, जौनपुर। एखलाक खान तहलका 24×7 नगर के आजमगढ़ रोड निवासी,...

मेनका की जीत सुनिश्चित करने को सुल्तानपुर पहुंचे श्रवण सिंह शाहगंज, जौनपुर। एखलाक खान  तहलका 24x7              ...

More Articles Like This