27.1 C
Delhi
Sunday, May 5, 2024

सुल्तानपुर : बच्चों में वैज्ञानिक चेतना जगाना आवश्यक- प्रो. डीके त्रिपाठी 

सुल्तानपुर : बच्चों में वैज्ञानिक चेतना जगाना आवश्यक- प्रो. डीके त्रिपाठी 

# राणा प्रताप पीजी कालेज में आयोजित हुआ जिला स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस कार्यक्रम 

सुल्तानपुर।
मुन्नू बरनवाल
तहलका 24×7
                   ‘बच्चों में वैज्ञानिक चेतना जगाना आवश्यक है। यह जरूरी है कि विज्ञान केवल ज्ञान में न रह कर प्रयोग में आये ।’ यह बातें राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर दिनेश कुमार त्रिपाठी ने कहीं। वह महाविद्यालय के संगोष्ठी हाल में आयोजित 30वें जिला स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस के प्रोजेक्ट प्रस्तुतिकरण कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए के.एन.आई.सी. के प्रधानाचार्य डॉ.एन.डी.सिंह ने कहा कि सुल्तानपुर जनपद के विद्यार्थियों में वैज्ञानिक बनने की क्षमता का विकास हो रहा है। इंटर कालेज के विद्यार्थी अब विज्ञान प्रयोगशाला का भरपूर उपयोग कर रहे हैं। आगंतुकों का स्वागत करते हुए जिला समन्वयक असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.शिशिर श्रीवास्तव ने कार्यक्रम की रुपरेखा प्रस्तुत की।
संचालन डॉ.प्रीति प्रकाश ने किया। कार्यक्रम में जिले भर से आये 10 से 17 वर्ष आयु के बच्चों ने अपना प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया। जिसमें 56 ग्रुप के लगभग 112 बच्चे शामिल रहे। इन सभी के प्रोजेक्ट का मूल्यांकन कर उनमें से श्रेष्ठ प्रोजेक्ट को राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लिए भेजा जायेगा। इस अवसर पर संतोष चौरसिया, प्रीति सिंह, सरस प्रकाश, कशिश रजा, अनिल वर्मा, गोरखनाथ चौरसिया व करुणवीर सिंह सहित अनेक शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37236226
Total Visitors
733
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

सिर कूंचकर अपराधी की हत्या से सनसनी, कुएं में मिला शव

सिर कूंचकर अपराधी की हत्या से सनसनी, कुएं में मिला शव गाजीपुर। तहलका 24x7                 भुड़कुड़ा...

More Articles Like This