अपहृत किशोरी 18 दिन बाद लौटी घर, आरोपी गिरफ्तार
खुटहन, जौनपुर।
मुलायम सोनी
तहलका 24×7
बहला-फुसलाकर किशोरी का अपहरण कर लेने के मुकदमे में वांछित आरोपित को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। इसी माह की पांच तारीख को अपहृत किशोरी 18 दिन बाद गत गुरुवार को घर लौट आई थी।थानाध्यक्ष चंदन कुमार राय ने बताया क्षेत्र के एक गांव की महिला ने गत नौ अक्टूबर को थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि कम्मरपुर गांव निवासी संतोष गौतम ने उसकी 17 वर्षीया पुत्री को गत पांच अक्टूबर को बहला-फुसलाकर कहीं भगा ले गया था।

पुलिस आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गई। इसी दौरान गत 23 अक्टूबर को किशोरी घर लौट आई।पुलिस ने महिला आरक्षी की निगरानी में किशोरी को जिला महिला अस्पताल भेजकर मेडिकल मुआयना कराया।आरोपित की तलाश में सरगर्मी से जुट गई। थानाध्यक्ष चंदन राय उप निरीक्षक राजेश कुमार व हमराहियों ने मिले सुराग पर आरोपित संतोष गौतम को शनिवार को क्षेत्र के पिलकिछा चौराहा से धर दबोचा।

थानाध्यक्ष ने कहा कि पूछताछ में आरोपित ने स्वीकार किया कि हम दोनों कई वर्षों से आपस में प्यार करते हैं। हम दोनों घर से भागकर सुलतानपुर चले गए थे। पता चला कि प्रेमिका के घर वालों ने मेरे विरुद्ध मुकदमा दर्ज करा दिया है तो मैं उसे खुटहन चौराहा के पास छोड़कर भाग गया था।








