आजमगढ़ : पांच घंटे मशक्कत के बाद पुलिस ने लिया शव को कब्जे में
# 48 घण्टे के भीतर नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी का आश्वासन
अहरौला। फैज़ान अहमद तहलका 24×7 थाना क्षेत्र के करनपुर गांव निवासी युवक पर एक सप्ताह पूर्व बाइक सवार बदमाशों ने जानलेवा हमला किया था। इलाज के दौरान बृहस्पतिवार की देर शाम उसकी मौत हो गई। इसके बाद परिजन शव लेकर गांव चले आए और शव रख कर हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। देर रात एक बजे पुलिस परिजनों को मनाने में सफल हुई और 48 घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन देने के बाद शव को कब्जे में ले सकी। इसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
करनपुर गांव निवासी गौरव चौबे (19) पुत्र इंद्रदेव पर 15 जुलाई की रात बाइक सवार तीन बदमाशों ने लाठी-डंडा व रॉड से हमला कर गंभीररुप से घायल कर दिया था। परिजन उसे सीएचसी अहरौला ले गए जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल से हॉयर सेंटर रेफर किए जाने पर परिजन उसे जिला मुख्यालय स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के बाद से गौरव बेहोश था। चार दिनों पूर्व उसे होश आया तो पुलिस ने उसका बयान लिया और बयान के आधार पर हमलावरों को नामजद किया गया। बृहस्पतिवार की देर रात इलाज के दौरान गौरव की मौत हो गई। इसके बाद परिजन शव लेकर गांव चले आए और घर पर ही शव रख कर हमलावरों के गिरफ्तारी की मांग करने लगे।
जानकारी होते ही अहरौला थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। लगभग पांच घंटे की मशक्कत व 48 घंटे के अंदर नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के आश्वासन पर परिजन व ग्रामीण शांत हुए और पुलिस शव को कब्जे में ले सकी। इसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया गया।