आजमगढ़ : पौने 10 किलो गांजा के साथ दो शातिर तस्कर गिरफ्तार
रानी की सराय। फैज़ान अहमद तहलका 24×7 स्थानीय पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कांता के घर के पास कुछ लोग अवैध कार्य कर रहे है। इस सूचना पर पुलिस ने छापेमारी किया तो मौके से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। इसके साथ ही पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में भी सफलता पाई।एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि रानी की सराय थाना पुलिस मंगलवार को क्षेत्र में गस्त कर रही थी।
इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कांता के घर के पास कुछ लोग अवैध सामग्री लिए हुए है और संभवत: उसकी बिक्री आदि की जा रही है। इस सूचना पर एसआई उमेश चंद्र मय दल बल मौके पर पहुंच गए। मौके से पुलिस ने एक महिला सीता व एक पुरूष राजगुलाब निवासी पंदहा को पकड़ लिया। उनके पास मौजूद बोरे की तलाशी ली गई तो उसमें कुल पौने दस किग्रा गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में उन्होंने यह भी बताया कि गंभीरपुर थाना के मंगरावा गांव निवासी रामनयन द्वारा उन्हें गांजा बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया। दोनों का पुलिस ने संबंधित धाराओं में चालान कर दिया है।