आजमगढ़ : मुख्तार गैंग के दो व अखंड गैंग के तीन सदस्यों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई
आजमगढ़। फैज़ान अहमद तहलका 24×7 एसपी अनुराग आर्य के निर्देश एवं जिला प्रशासन की अनुमति से जनपद पुलिस ने बुधवार को मुख्तार अंसारी एवं अखंड सिंह गैंग के पांच सदस्यों के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की।
उप्र गुंडा निवारण अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई में पाबंद अपराधियों में प्रदेश स्तर पर चिन्हित किए गए माफियाओं में शामिल तरवां थाना क्षेत्र के रहने वाले अखंड प्रताप सिंह के तीन सहयोगियों मेंहनगर थाना क्षेत्र के टोडरपुर ग्राम निवासी चंदन सिंह उर्फ मनीष सिंह उर्फ जोजो पुत्र शिवकुमार सिंह, सुनील सिंह पुत्र वशिष्ठ सिंह तथा अमित सिंह पुत्र फुलाने उर्फ भुलाने सिंह शामिल हैं। वहीं मुख्तार अंसारी गिरोह के दो सदस्यों में मेंहनगर थाना क्षेत्र के वीरपुर ग्राम निवासी सोहन पासी पुत्र प्रसिद्धि पासी तथा मानपुर ग्राम निवासी नवीन सिंह उर्फ सिद्धार्थ पुत्र शिवकुमार सिंह को गुंडा एक्ट के तहत पाबंद किया गया है।