आजमगढ़ : लड़की को घर से बुलाकर किया गैंगरेप, जलाया चेहरा
# तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस
दीदारगंज। अकलैन खान तहलका 24×7 थाना क्षेत्र के पुष्पनगर गांव में एक युवती को उसके घर से बुलाकर दो युवकों ने पोखरे के पास दुष्कर्म किया।युवती के विरोध करने पर उसे जलाने का प्रयास किया।जिससे युवती का चेहरा झुलस गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को इलाज के लिए जिला महिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।पुलिस ने इस संबंध में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई है जल्द घटना के खुलासा किया जायेगा।