आजमगढ़ : 55.56 फीसदी मतदान के साथ 114 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद
आजमगढ़। फैज़ान अहमद तहलका 24×7 अंतिम चरण में सात मार्च को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक जिले की दस विधानसभा सीटों के लिए 2345 मतदान केंद्रों के 4292 बूथों पर मतदान शाम छह बजे तक चला। जिसमें 55.56 फीसदी मतदान के साथ 114 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया। मतदान के लिए 313 शहरी व 3979 ग्रामीण बूथ थे।
लोकतंत्र के इस महापर्व में कुल 114 प्रत्याशियों के भाग्य विधाता हैं 36,45,548 मतदाता। जिसमें 19,13,074 पुरुष व 17,32,384 महिला वोटर शामिल हैं। 10वीं विधानसभा के चुनाव में कोई ‘गढ़’ को बचाने तो कोई कब्जा करने का प्रयास करेगा, लेकिन चुनावी रण के असली बाण तो मतदाता हैं। अब देखना यह है कि जिले की 10 विधानसभा क्षेत्रोें के कुल 114 प्रत्याशियों के तरकश में कितने बाण हैं, जो चुनावी किले को फतह करने में मददगार होंगे।