आरके कालेज में फार्मेसी कक्षाओं का शुभारंभ
सुल्तानपुर।
तहलका 24×7
जिले के घाटमपुर भेलारा स्थित आरके कालेज आफ फार्मेसी में सोमवार से कक्षाओं का शुभारंभ हुआ। कालेज के प्रबन्धक डॉ. जेपी दूबे व ऊषा देवी ने फीता काटा और मां सरस्वती की तस्वीर पर दीपक जलाकर एवं माल्यार्पण कर शुभारंभ किया। पूजन कार्य आचार्य अंकित दुबे ने संपन्न कराया।
कार्यक्रम में आरके कालेज आफ फार्मेसी के प्रधानाचार्य अनुराग पाण्डेय, दीपक शर्मा, विवेक शर्मा, दयावान शर्मा, मुक्तिनाथ, सुरेन्द्र नाथ, रवीन्द्र नाथ, शोभावती देवी इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य अलख निरंजन पाण्डेय, सत्य नारायण तिवारी, बाबा चौबे, सुभाष चंद्र यादव समेत क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।