उमानाथ सिंह लॉ कॉलेज में हुआ स्मार्टफोन टेबलेट वितरण
जौनपुर। विश्व प्रकाश श्रीवास्तव तहलका 24×7 शासन के निर्देश पर उमानाथ सिंह लॉ कॉलेज जौनपुर में स्मार्टफोन एवं टेबलेट का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ दिलीप तिवारी, डाॅ सर्वेंद्र कुमार मिश्र, डॉ आशुतोष मिश्र कार्यालय अधीक्षक सुभाष चंद्र पाल, नीतीश कुमार बरनवाल, रमेश पांडे, नरेंद्र कुमार सिंह, राघवेंद्र शुक्ला, प्रमोद, मुन्नी देवी उपस्थित रहे तथा अध्यक्षता डॉ दिलीप कुमार तिवारी ने किया।
इस अवसर पर 140 छात्रों को स्मार्टफोन एवं टेबलेट प्रदान किया गया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि दिलीप कुमार तिवारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की छात्रों में डिजिटल कौशल के विकास हेतु यह सराहनीय स्कीम है इससे हमारे छात्र तकनीकी रूप से दक्ष होकर अपना विकास कर सकते हैं साथ ही साथ आर्थिक रूप से स्वावलंबी भी बन सकते हैं।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्रबंधक डॉ राघवेंद्र प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ द्वारा छात्रों के लिए चलाई जा रही इस योजना की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस प्रकार से कोरोना काल में लोग अपने घरों में कैद हो गए थे, ऐसे समय में जब ऑनलाइन कक्षाएं चलाई जा रही थी तो हमारा कॉलेज ग्रामीण परिवेश में था छात्रों को बहुत सारी दिक्कतें होती थी, अब छात्र स्मार्टफोन और टेबलेट पाकर तकनीकी रूप से दक्ष होंगे और वह ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से अपने ज्ञान में वृद्धि कर सकते हैं।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी डॉ सर्वेंद्र कुमार मिश्रा छात्र-छात्राएं पंकज कुमार प्रजापति, पंकज मिश्रा, नवीन प्रजापति, मनीष कुमार यादव, वैभव कुमार यादव सनी, आदि छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।