एसओजी टीम पर घर में तोडफ़ोड़ और महिलाओं के साथ अभ्रदता करने का आरोप
खेतासराय, जौनपुर।
अजीम सिद्दीकी
तहलका 24×7
चौकिया, गुरैनी निवासी सनाउल्लाह पुत्र मुस्ताक अहमद ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर एसओजी टीम पर गम्भीर आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है।बतादें की सरायख्वाजा थाने में दर्ज एक मुकदमें में प्रार्थी के भतीजा सादिक को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया, इसी मामले में उक्त को भी संलिप्त होने के मामले में एसओजी टीम द्वारा घर पर दबिश दिया जाने लगा तो प्रार्थी गिरफ्तारी के भय से कोर्ट से जमानत अर्जी न्यायालय में दाखिल किया था।

जो न्यायालय 6 में मार्च को स्वीकार की गई। आरोप है उसके बाद भी एसओजी टीम द्वारा प्रार्थी के घर तोडफ़ोड़ कर घर की महिलाओं के साथ अभ्रदता किया गया तथा पैसे की मांग की जा रही है। आरोप है कि एसओजी टीम में शामिल सिपाही औरंगजेब, रामजनम यादव व संदीप व अन्य सिपाही घर का ताला तोड़कर बेड पर असलहा रखकर फ़ोटो खींचा गया और दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी उठा ले गए।पीड़ित पुलिस के भय से भागा-भागा फिर रहा है। डर है कि एसओजी उसे फ़र्ज़ी मुकदमें में फंसा देगी। जिसको लेकर आरोपित पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना-पत्र देकर अपनी जानमाल की सुरक्षा व न्याय के लिए प्रार्थना पत्र दिया है।