किसान यूनियन ने सात सूत्रीय मांग पत्र बीडीओ को सौंपा, समस्याओं के निस्तारण का दिलाया भरोसा
खेतासराय, जौनपुर।
अजीम सिद्दीकी
तहलका 24×7
विकास खण्ड शाहगंज सोंधी क्षेत्र के विभिन्न गांव के किसानों ने गुरुवार को अपनी समस्याओं को लेकर सात सूत्रीय मांग पत्र को खण्ड विकास अधिकारी को सौंपकर अपनी समस्याओं की तरफ ध्यान आकृष्ट कराया।भारतीय किसान यूनियन जौनपुर के बैनर तले ब्लॉक इकाई के अध्यक्ष रामधारी बिन्द के नेतृत्व में गुरुवार की सुबह आस-पास क्षेत्र के किसान एकत्र होने हो गए।
किसान अपनी समस्याओं से सम्बंधित सात सूत्री मांग-पत्र को खण्ड विकास अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह को सौंपा। इस दौरान किसानों ने मांग किया है कि रबी फसल की बुआई के लिए 24 घण्टे बिजली मिले, उजाला महिला स्वयं सहायता समूह की मजदूरी समय से मिले, उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिया जाए, शाहापुर बड़ा तालाब से बेसो नदी तक नाले की सफाई हो, शाहापुर में शौचालय का निर्माण हो समेत कुल सात सूत्री मांग करते हुए मांग-पत्र को बीडीओ को सौंपा है।
इस दौरान चंद्रभान, सन्तोष, इन्द्रराज, गणेश, रामअचल, शिवमूर्ति, उर्मिला, अशोक बिन्द समेत तमाम किसान मौजूद रहे।