गाजीपुर : बाइक की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत
खानपुर। अंकित मिश्रा तहलका 24×7 बुधवार की देर रात खानपुर थाना क्षेत्र के अनौनी बाजार के समीप घर लौट रहे युवक की तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के अमेदा गांव निवासी लाल विजय राजभर पुत्र बालवीर राजभर बीती रात क्षेत्र के अनौनी बाजार स्थित गिट्टी बालू की दुकान पर मजदूरी कर देर रात करीब नौ बजे अपने घर अमेदा वापस आ रहा था जैसे ही वह बिहारीगंज-मेहनाजपुर मार्ग पर पहुँचा कि मेहनाजपुर के तरफ से नशे में धुत्त तेज रफ्तार बाईक सवार ने लाल विजय को टक्कर मार दी। मौके पर मौजूद स्थानीयों ने घायल अधेड़ लाल विजय को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। लालविजय के दो पुत्र और एक पुत्री हैं, किसी तरह क्षेत्र में मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का जीवन यापन करता था। थानाध्यक्ष खानपुर घनानंद त्रिपाठी ने बताया कि रामरूप राजभर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।