मुफ्तीगंज। हरिओम सहाय तहलका 24×7 मंगलवार को डॉ राम मनोहर लोहिया राजकीय महाविद्यालय मुफ्तीगंज के प्राचार्य डॉ जयप्रकाश पाठक ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एक कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यर्पण कर किया गया।
प्राध्यापिका डॉ प्रतिमा सिंह ने छात्र छात्राओं को महिला दिवस के बारे में विस्तृत रूप से बताया एवं सशक्तिकरण के बारे में समझाया। छात्र छात्राओं की तरफ से सृष्टि मिश्रा, स्नेहा यादव. हिमांशु सिंह, नेहा सरोज आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के वरिष्ठ छात्र अजीत कुमार यादव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के कर्मचारी मंगल प्रसाद, अजय सिंह, मनोज कुमार एंव राजन यादव आदि उपस्थित रहे।