जौनपुर : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर फरीदुल हक़ कॉलेज में किया गया योगाभ्यास
शाहगंज। रवि शंकर वर्मा तहलका 24×7 क्षेत्र के तालीमाबाद सबरहद स्थित फरीदुल हक मेमोरियल पीजी कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डाॅ अमित कुमार गुप्ता के निर्देशन में योग प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र/छात्राएं एवं शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर प्रतिभागियों को महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ तबरेज़ आलम ने सम्बोधित करते हुए कहा के योग न केवल हमारे मन मस्तिष्क एवं शरीर को चुस्त दुरूस्त रखता है बल्कि यह हमें हमारे गौरवपूर्ण अतीत के दर्शन करवाता है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में डाॅ शिव प्रसाद यादव, सूर्य प्रकाश यादव, अखिलेश कुमार, सुनीता यादव सहित अन्य शिक्षक एवं छात्र/छात्राओ ने बड़े ही उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।