जौनपुर : अज्ञात वाहन की चपेट में आने से कोरियर वाहन सुरक्षाकर्मी की मौत
सिंगरामऊ। दीपक श्रीवास्तव तहलका 24×7 क्षेत्र के बछुआर हरिहरपुर गांव स्थित हाईवे पर बीती रात अज्ञात वाहन से कोरियार वाहन की पीछे जोरदार टक्कर हो गई। दुर्घटना में कोरियर वाहन सुरक्षाकर्मी की उपचार के दौरान मौत हो गई।
वाराणसी से कोरियर वाहन संख्या यूपी 32 एलएन 7205 कोरियर सामग्री लेकर लखनऊ जा रहा था रात करीब साढ़े बारह बजे जैसे ही बछुआर गांव के पास पहुंचे की आगे जा रही एक अज्ञात ट्रक में पीछे से जा घुसी टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी में आगे बैठे सुरक्षाकर्मी जीतलाल यादव निवासी नेवादा थाना फूलपुर जनपद प्रयागराज का मौके पर ही मौत हो गई। ड्राइवर दिनेश कुमार भी जख्मी हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस उन सबको सिंगरामऊ अस्पताल ले आयी। जहां जीत लाल यादव को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उप निरीक्षक गिरीश मिश्र ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है कोरियर वाहन को कब्जे में ले लिया गया जिस गाड़ी में कोरियर वाहन की टक्कर हुई वह फरार हो गई।