जौनपुर : अनियंत्रित बाइक गड्डे में गिरने से चालक घायल
केराकत। विनोद कुमार तहलका 24×7 क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नरायनपुर मुसहरिया के पास जौनपुर गाजीपुर मार्ग पर शनिवार की दोपहर अनियंत्रित होकर बाइक गड्डे में जा गिरी। जिसके चलते बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना स्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने 108 पर फोन कर उपचार हेतु घायल बाइक सवार को सामुदायिक केन्द्र में भर्ती कराया।
गौरतलब है कि नितिन खैरवार 24 वर्ष निवासी सरैनी पूरबपट्टी खुज्जी से अपने घर सरैनी आ रहा था कि जैसे ही नारायनपुर मुसहरिया पहुंचा अचानक बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क के बगल गड्डे में जा गिरी। ग्रामीणों की मदद से घायलावस्था में नितिन को सामुदायिक केन्द्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने घायल की स्थिति नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।