जौनपुर : अबूझ हालत में आग लगने से हजारों की क्षति, गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख
नेवढ़िया। दीपक श्रीवास्तव तहलका 24×7 थाना क्षेत्र के उत्तरपट्टी (परगसहा) गांव में गुरुवार की रात आग लगने से गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
जानकारी के अनुसार उत्तरपट्टी गांव निवासी महेंद्र प्रजापति के टीन शेड में गुरुवार की रात करीब 1:00 बजे के आसपास आग लग गयी। आग की लपट तेज होने पर परिजनों की नींद खुल गई परिजनों ने शोर मचाया गांव के लोग इकट्ठा हो गए। आनन-फानन में लोग आग बुझाना शुरू कर दिए और किसी ने नेवढ़िया पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दे दी। फायर ब्रिगेड के पहुँचने के पहले टिन सेट में रखा गृहस्थी का गेहूँ, चावल, सरसों, गुड़, लकड़ी सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने किसी प्रकार आग पर काबू पाया। नेवढ़िया पुलिस ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया की राजस्व विभाग से बात करके उचित मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।