जौनपुर : आरके हॉस्पिटल में ब्लड बैंक का हुआ शुभारंभ
शाहगंज। रवि शंकर वर्मा तहलका 24×7 कस्बे के आरके हड्डी हॉस्पिटल में गुरुवार को ब्लड एंड कंपोनेंट सेंटर का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन हॉस्पिटल के अधिष्ठाता डॉ जेपी दुबे की नातिन रियांशी के हाथों हुआ। पहले दिन लगे रक्तदान शिविर में 50 लोगों ने रक्तदान किया।
कस्बे के पुरानी बाजार स्थित आरके हॉस्पिटल में गुरुवार को ब्लड बैंक का उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 50 लोगों ने रक्तदान किया। डॉ जेपी दुबे ने कहा कि शाहगंज कस्बे में लोगों को जरूरत पड़ने पर ब्लड के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है। ब्लड बैंक खुल जाने से ये दिक्कत काफी हद तक कम हो जायेगी। इस मौके पर आरके इंस्टीट्यूट एंड पैरामेडिकल साइंस एवं आरके महाविद्यालय की निदेशक ऊषा दुबे ने सभी रक्तदाताओं को शुभकामना दी और रक्तदान को महादान की संज्ञा दी। रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र और उपहार भी दिया गया।
कार्यक्रम में डॉ पल्लवी तिवारी, डॉ ऋषभ तिवारी, डॉ विकास दुबे, डॉ सुनील दुबे, डॉ राजकुमार मिश्रा, डॉ अशोक कुमार, रजनी सिंह यादव, डॉ सीएन शर्मा, डॉ डीसी तिवारी, डॉ सुधाकर मिश्रा, डॉ एसएल गुप्ता, डॉ जावेद, डॉ महेंद्र यादव, डॉ फारुख और मनोज पांडेय आदि मौजूद रहे।