जौनपुर : एंटी रेबीज इंजेक्शन न होने से मरीज हो रहे हैं हलकान
चंदवक। विनोद कुमार तहलका 24×7 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी में बीते तीन दिनों से एंटी रेबीज इंजेक्शन उपलब्ध न होने से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मरीजों को बाहर से महंगे एंटी रेबीज इंजेक्शन लगवाना पड़ रहा है। सीएचसी पर आने के बाद उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है जिसका नतीजा अस्पताल गेट के पास दवा दुकानों से मरीजों द्वारा अधिक कीमत देकर लगवाना मजबूरी बना गया है। तीन दिन में दर्जनों मरीज वापस हुए तो इस संबंध में चिकित्साधीक्षक डॉ एस के वर्मा ने बताया कि दो दिनों से नहीं है आज शाम तक आ जाएगी।