गौरा बादशाहपुर। दीपक श्रीवास्तव तहलका 24×7 नगर पंचायत क्षेत्र स्थित डीह बाबा मंदिर के समीप तालाब पर हुए अतिक्रमण को शनिवार को उप जिलाधिकारी हिमांशु नागपाल ने हटवाया।उन्होंने बताया कि एक एकड़ के इस तालाब पर एक दबंग भू माफिया की ओर से आठ कमरे बनवाए गए हैं। साथ ही खेती की जा रही थी। इस भूमि की कीमत लगभग एक करोड़ है। उन्होंने बताया कि इस तालाब की खोदाई की जाएगी। साथ ही सुंदरीकरण भी किया जाएगा। इसके लिए शीघ्र ही प्रस्ताव आदि बनवाने का कार्य किया जाएगा। इस दौरान प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी गौरव शर्मा, पुलिस व राजस्व टीम मौजूद रही।