जौनपुर : करेंट की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत
शाहगंज। रवि शंकर वर्मा तहलका 24×7 विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से झुलस गया। परिजन उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
समीपस्थ जनपद आजमगढ़ के हुब्बीगंज बाजार के राजापुर गांव निवासी दिलीप कुमार (28) पुत्र राजकुमार शनिवार की देर रात घर में बिजली का बोर्ड ठीक कर रहा था। तार में प्रवाहित करंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गया। परिजन उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराए। जहां इलाज के दौरान रविवार दोपहर उसकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर परिजनों में मचा कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजन शव को लेकर घर चले गए।