जौनपुर : कार की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की मौत
खुटहन। मुलायम सोनी तहलका 24×7 क्षेत्र अंतर्गत भिवरहां गांव के मोड़ पर रविवार को कार की चपेट में आने से बाइक सवार एक महिला की दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि बाइक चला रहा उसका देवर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुँची पुलिस दोनों को सीएससी ले आई। जहाँ महिला को मृत घोषित कर घायल देवर को बेहतर उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया गया।
सरपतहां थाना क्षेत्र के पतहां गाँव निवासी 40 वर्षीय प्रीती देवी अपने देवर दिवाकर शर्मा के साथ बाइक से अपने मायका आरा गांव जा रही थी। उक्त मोड़ पर पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने अपनी चपेट में ले लिया। जिससे प्रीती सिर के बल सड़क पर गिर बेहोश हो गयी वहीं दिवाकर घायल हो गया। मौके पर जुटे तमाम ग्रामीणों ने घायलों को पुलिस व एंबुलेंस को सूचित कर सीएससी भेजवाया। जहाँ चिकित्सक ने प्रीती को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण हेतु भेज दिया।