जौनपुर : कृतिका शुक्ला का एम्स भुवनेश्वर में चयन, परिजनों में हर्ष
मड़ियाहूं। दीपक श्रीवास्तव तहलका 24×7 क्षेत्र अंतर्गत मोकलपुर गांव निवासी कृतिका शुक्ला पुत्री डॉ नीलेश शुक्ला का चयन आल इंडिया आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भुवनेश्वर में एमबीबीएस के लिए हुआ है। मेधावी बालिका की इस उपलब्धि से गांव व क्षेत्र के लोगों में खुशी है।
कृतिका शुक्ला ने इंटरमीडिएट तक की शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय मड़ियाहूं से हासिल की। आल इंडिया इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस (नीट) में सफलता अर्जित कर बालिका ने क्षेत्र का गौरव बढ़ाया। दूसरे चक्र की काउंसिलिंग में एम्स भुवनेश्वर में चयन किया गया। कृतिका ने अपनी सफलता का श्रेय चाचा डॉ मुकेश शुक्ला व चाची डॉ शिखा शुक्ला को दिया है।