जौनपुर : कॉमन सर्विस सेंटर में धूमधाम से मनाया गया सीएससी दिवस
जौनपुर। अनूप जायसवाल तहलका 24×7 भारतीय सूचना मंत्रालय के उपक्रम सीएससी e-governance services india limited के स्थापना दिवस पर आज जौनपुर जिले के 800 से ज्यादा कॉमन सर्विस सेंटर में सीएससी दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सीएससी द्वारा संचालित आधार सेवा केंद्र के ऑफिस में केक काट कर उत्सव मनाया गया एवं ज़िले में विभिन्न सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले VLE को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कॉमन सर्विस सेंटर जौनपुर के जिला प्रबंधक प्रेम नारायण सिंह ने बताया कि आज CSC दिवस के अवसर पर जिले के लगभग 800 से ज्यादा सेंटर पर मनाया गया और इस अवसर पर ग्रामीण को PMFBY, किसान KCC, प्रधानमंत्री सम्मान निधि, और CSC पे उपलब्ध 200+ से ज्यादा सेवाओ के बारे में जागरूक किया गया।