27.8 C
Delhi
Thursday, April 25, 2024

जौनपुर : पीएचडी प्रवेश परीक्षा केंद्र का कुलपति ने किया निरीक्षण

जौनपुर : पीएचडी प्रवेश परीक्षा केंद्र का कुलपति ने किया निरीक्षण

# पीयू परिसर में परीक्षा रविवार को, सभी तैयारियां सम्पूर्ण

जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
                वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में पीएचडी प्रवेश परीक्षा 17 जुलाई को होगी। कोविड गाइडलाइन के अनुसार परीक्षा की सारी व्यवस्था की गयी है। इसी के मद्देनजर परिसर में 10 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। ये परीक्षा केंद्र नये मूल्यांकन भवन, संकाय भवन, रज्जू भैया संस्थान, प्रबंध अध्ययन संकाय, फार्मेसी संस्थान और इंजीनियरिंग संस्थान और एनएसएस भवन में बनाए गए हैं।

शनिवार को विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने परीक्षा नियंत्रक और सहायक कुलसचिव के साथ मूल्यांकन केंद्र, राष्ट्रीय सेवा योजना, संकाय भवन, रज्जू भैया शोध संस्थान और इंजीनियरिंग संस्थान के केंद्रों का निरीक्षण किया। सभी जगह पानी, बिजली, वाशरुम की व्यवस्था के बारे में जानकारी लीं। उन्होंने सभी केंद्राध्यक्ष को निर्देश दिया कि मूलभूत सुविधा के साथ-साथ सुचितापूर्ण परीक्षा होनी चाहिए। पीएचडी प्रवेश परीक्षा के समन्वयक डॉ रमेश मणि त्रिपाठी ने कहा कि इस परीक्षा में 3973 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा पहली मीटिंग में 10.30 से 12.30 बजे और दूसरी मीटिंग में 2.30 से 4.00 बजे तक होगी। कुल 49 विषयों की परीक्षाएं विश्वविद्यालय परिसर में हो रही हैं। इस दौरान परीक्षा नियंत्रक वीएन सिंह,‌ सहायक कुलसचिव बबिता सिंह, डॉ. मनीष कुमार गुप्ता, मीडिया प्रभारी डॉ सुनील कुमार, डॉ राजकुमार, डा. गिरधर मिश्र, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ राजीव कुमार, डॉ. विनय वर्मा, डॉ आलोक दास, श्याम श्रीवास्तव समेत कई शिक्षक शामिल थे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37088297
Total Visitors
382
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

गांवों में पहुंची श्रीकला धनंजय जानी लोगों की समस्या 

गांवों में पहुंची श्रीकला धनंजय जानी लोगों की समस्या  # कहा क्षेत्र का विकास ही पहली प्राथमिकता, अग्नि पीड़ितों से...

More Articles Like This