जौनपुर : गन्ना कृषक महाविद्यालय में वितरित किया गया टैबलेट व स्मार्ट फोन
शाहगंज। अनूप जायसवाल तहलका 24×7 क्षेत्र के ताखा पश्चिम गांव स्थित राम अवध यादव गन्ना कृषक महाविद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत उत्तर प्रदेश सरकार की छात्र-छात्राओं को वितरण किए गए स्मार्टफोन और टैबलेट के इस योजना से विद्यार्थियों को इसका उपयोग करने के बारे में जागरूक किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ पारसनाथ यादव ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार की इस योजना से विद्यार्थियों को डिजिटल एजुकेशन में बढ़ावा मिलेगा और तकनीकी रूप से छात्र-छात्राएं मजबूत होंगे। इससे उनके ज्ञान स्तर में वृद्धि होगी तथा रोजगार के विभिन्न अवसरों में लाभ मिलेगा। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुधाकर सिंह ने कहा कि सरकार की इस योजना से छात्र-छात्राओं को सूचना तेजी से प्राप्त होंगी और विभिन्न उच्च स्तरीय संस्थानों के वेब पोर्टल पर उपलब्ध अध्ययन सामग्री व शोध सामग्री का प्रयोग करके अपने ज्ञान में वृद्धि करने में सक्षम होंगे। इस अवसर पर नोडल अधिकारी डॉ राजेश कुँवर, पूर्व प्राचार्य डॉ रामशब्द यादव उपस्थित रहे।