# ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत से पाया गया आग पर काबू
केराकत। विनोद कुमार तहलका 24×7 कोतवाली क्षेत्र के बलईपुर बैरगिया गांव में शनिवार की दोपहर अचानक मडहे में आग लग जाने से हजारों के खाद्यान सहित पांच हजार नगद जलकर खाक हो गया। ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया।
गौरतलब हो कि अनिल गौड़ पुत्र रामकिशन गौड़ अपने परिवार का भरण पोषण सगड़ी चलाकर करता था। पूरा परिवार एक मड़हे के सहारे अपना जीवन गुजार रहे थे कि अचानक आग लगने से मडहे में रखा खाद्यान सहित नगदी व सगड़ी जलकर खाक हो गई। पीड़ित ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि एक मात्र रोजी रोटी कमाने का सहारा सगड़ी थी जो आग में चलकर खाक हो गई। अब न तो घर बचा है और न ही अनाज व सगड़ी ही बची हैं। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच जांच पड़ताल में जुट गई।