जौनपुर : गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त अवैध असलहा व कारतूस के साथ गिरफ्तार
खेतासराय। अज़ीम सिद्दीकी तहलका 24×7 स्थानीय पुलिस ने काफी दिनों से गैंगेस्टर एक्ट में फरार चल रहे आरोपी को चेकिंग के दौरान नगर के कन्या विद्यालय मोड़ से गिरफ्तार कर लिया।
थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश राय ने बताया कि धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट मे वांछित आरोपी अफसर बद्दार निवासी वार्ड नंबर 8 चौहट्टा नगर पंचायत खेतासराय को रविवार की रात्रि चेकिंग के दौरान आदर्श कन्या स्कूल के पास से एक अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी अफसर बद्दार के खिलाफ धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में मुख्य रूप से श्रीप्रकाश राय थानाध्यक्ष, उप निरीक्षक राजेश कुमार मिश्र, कांस्टेबल छठठू यादव, दिनेश यादव, अमरनाथ यादव शमिल रहे।