जौनपुर : गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा बीधमहुआ गांव, क्षेत्र में फैली दहशत
# सनकी भतीजे ने अपने बड़े पिता समेत परिवार के चार लोगों पर झोंका फायर
# बड़े पिता की हुई मौत, दो महिलाएं समेत चार घायल, ट्रामा सेन्टर रेफर
नेवढ़िया।
दीपक श्रीवास्तव
तहलका 24×7
थाना क्षेत्र अंतर्गत क्षेत्र रामनगर ब्लाक के बीधमहुआ गांव के एक सनकी भतीजे आकाश ने ना जाने कौन सी खुन्नस में अपने ही सगे बड़े पिता समेत परिवार की दो महिला सहित एक 13 वर्षीय मासूम पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई। आकाश द्वारा देर रात घर के बाहर सो रहे 65 वर्षीय बड़े पिता राजबलि को अपनी गोली का निशाना बनाते हुए दो गोली मारकर मौत के घाट उतारा।
