34.1 C
Delhi
Saturday, June 3, 2023

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

जौनपुर : चुनावी बयार में भदेठी गांव का माहौल बिगाड़ने की कहीं साजिश तो नहीं…

जौनपुर : चुनावी बयार में भदेठी गांव का माहौल बिगाड़ने की कहीं साजिश तो नहीं…

मल्हनी।
दीपक श्रीवास्तव
तहलका 24×7
                 सांप्रदायिक नजरिए से जिले के संवेदनशील गांवों में शुमार सरायख्वाजा थाना इलाके के भदेठी का माहौल खराब करने की कोई गहरी साजिश तो नहीं रची गई है। दस दिन के भीतर एक ही ढंग से हत्या की दो वारदातें तो कुछ ऐसा ही संकेत कर रही हैं।
बताते चलें कि पिछले महीने की 21 तारीख की रात में पाही पर मासूम पौत्र के साथ सोई दीला राजभर की गला रेतकर हत्या की गई थी।मंगलवार की रात बिल्कुल उसी तरह से गांव के वृद्ध किसान मुश्ताक अहमद को पड़ोसी जिले आजमगढ़ की सीमा में स्थित सोनहरा गांव में पाही पर ही मौत के घाट उतार दिया गया। मृत मुश्ताक अहमद के चार पुत्र और दो पुत्रियां हैं। सभी की शादी हो चुकी है। इन सनसनीखेज हत्या की वारदातों से गांव-जवार में गम और गुस्से का वातावरण बन गया है। वहीं इन वारदातों ने गांव के अमन पसंद लोगों को दहला कर रख दिया है।
स्वजनों का कहना है कि मुश्ताक अहमद की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। मिलनसार स्वभाव के मृत मुश्ताक अहमद नमाज के पाबंद थे। उनकी हत्या किसने और क्यों की यही लोग समझ नहीं पा रहे हैं। तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। दीला राजभर की हत्या के मामले में गिरफ्तार एक आरोपित वर्ग विशेष का है। यह भी कयास लगाया जा रहा है कि हो सकता है कि खेत में किसी से मुश्ताक का किसी तरह का विवाद हुआ हो और यही हत्या का कारण बन गया हो। दूसरी तरफ अधिकतर ग्रामीण इसी बात को लेकर चिंतित हैं कि इन वारदातों के पीछे गांव का सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश तो नहीं रची गई है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Total Visitor Counter

Total Visitors
31861270
1200
Live visitors
7957
Visitors
Today

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

रोडवेज और प्राइवेट बस की भीषण टक्कर में 40 यात्री घायल, 3 की हालत गंभीर 

रोडवेज और प्राइवेट बस की भीषण टक्कर में 40 यात्री घायल, 3 की हालत गंभीर  # जौनपुर डिपो की सवारियों...

More Articles Like This