जौनपुर। विश्व प्रकाश श्रीवास्तव तहलका 24×7 अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना लाइन बाजार के नेतृत्व में उप निरीक्षक सत्येन्द्र भाई पटेल ने अपने हमराहियों कांस्टेबल आनन्द कुमार, सुधीर कुमार व कोबरा 06 हेड कांस्टेबल आसिफ सिद्दीक, कांस्टेबल अमन कुमार के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे तभी मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति मियांपुर में चल रहे अपने प्राइवेट वाहन स्टैण्ड में चोरी की बाइक छिपा कर रखे हैं एवं बेचने के लिये ग्राहक तलाश रहे हैं। उक्त सूचना पर दबिश देकर अभियुक्तों के प्राइवेट स्टैण्ड से चोरी की बाइक बरामद करते हुए गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों ने अपना नाम धर्मेन्द्र निषाद पुत्र नन्दलाल निषाद निवासी मियांपुर थाना लाइनबाजार एवं मुनिल कुमार यादव पुत्र रामबली यादव निवासी नाथोपुर थाना जफराबाद बताया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के मुकदमा पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।