खेतासराय। अज़ीम सिद्दीकी तहलका 24×7 नगर के बभनौटी मोहल्ला में शुक्रवार की रात छत से गिरकर एक युवती गम्भीर रूप से घायल हो गई। उपचार के लिए परिजन नगर के एक निजी चिकित्सालय ले गए। जहां हालत गंभीर देख डाक्टर ने रेफर कर दिया। परिजनों ने जिले के एक निजी अस्पताल में युवती को भर्ती कराया। उक्त मोहल्ला निवासी 25 वर्षीय पूजा पुत्री भल्ला रात को भोजन के बाद छत पर सोने चली गई। छत पर रेलिंग न होने से असंतुलित होकर वह ऊत से आंगन में गिर गई।