जौनपुर : जेसीआई शाहगंज शिखर ने दिया यातायात जागरूकता संदेश
शाहगंज। रवि शंकर वर्मा तहलका 24×7 कस्बे के बीडीएस शिक्षण संस्थान में शनिवार को यातायात जागरूकता सप्ताह के अवसर पर बच्चों ने स्लोगन और पोस्टर के माध्यम से यातायात जागरूकता का संदेश दिया। कार्यक्रम का आयोजन जेसीआई शाहगंज शिखर ने किया।
अध्यक्ष क्षेमेंद्र सिंह ने कहा कि यातायात जागरूकता जैसे जरूरी विषय पर बात करने की सबसे ज्यादा जरूरत है। इसी को ध्यान में रखते हुए सुरिस स्थित बीडीएस शिक्षण संस्थान में यातायात जागरूकता के संदर्भ में स्कूली छात्रों ने स्लोगन और पोस्टर बनाया। संस्थान के निदेशक पंकज सिंह ने कहा कि बच्चों को पहले यातायात नियमों की जानकारी दी गई। इसके बाद उन्हें अपनी कल्पना को स्लोगन और पोस्टर के रूप में अभिव्यक्त करने का मौका दिया गया। पोस्टर में हेलमेट जरूर पहनने और गाड़ी चलाते वक्त मोबाइल का प्रयोग नहीं करने जैसी हिदायतें संदेश के रूप में रहीं।
कार्यक्रम में जेसी धीरज पाटिल, जेसी नीरज सिंह, जेसी नितिन अग्रहरी और जेसी आशीष सिंह आदि सदस्य उपस्थित रहे।