शाहगंज। रवि शंकर वर्मा तहलका 24×7 सरपतहां थाना क्षेत्र के सराय मोहिउद्दीनपुर बाजार के पास एक बाइक सवार वृद्ध टेंपो की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए राजकीय पुरुष चिकित्सालय लाया गया।
मुस्तफाबाद गांव निवासी प्रेम कुमार यादव (60) शुक्रवार दोपहर सराय मोहिउद्दीनपुर बाजार से दवा लेकर घर लौट रहे थे। बाजार से कुछ दूर पहुंचे जहां सामने से आ रहे टेंपो की चपेट में आ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने टेंपो को कब्जे में लेते हुए घायल को स्थानीय राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया।