जौनपुर : ट्रक की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत
चंदवक। विनोद कुमार तहलका 24×7 थाना अंतर्गत चंदवक बाजार में गुरुवार की दोपहर लगभग चार बजे तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज ट्रक को कब्जे में लेकर थाने ले आई।
आजमगढ़ से वाराणसी की तरफ जा रही ट्रक जैसे ही चंदवक बाजार के तिराहे पर पहुंची तभी अचानक वाराणसी से पतरही गाजीपुर की तरफ जा रहे बाइक सवार ट्रक की चपेट में आ गये। भीषण हादसे में बाइक सवार विपिन चौबे पुत्र दिनेश चौबे उम्र 31वर्ष निवासी हाजीपुर थाना चोलापुर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौके देख कर ट्रक चालक फरार हो गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज ट्रक को कब्जे में लेकर थाने ले आई।