जौनपुर : ट्रैक्टर से ट्रैक्टर की भिड़ंत में ट्राली पलटी, बाल-बाल बचा चालक
खुटहन। मुलायम सोनी तहलका 24×7 थाना क्षेत्र के धमौर ग्राम सभा के सुखरामगंज में एक दूसरे से पास लेने के चक्कर में ट्रैक्टर की ट्राली ट्राली से टकराई और एक ट्राली सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई।
खुटहन की तरफ से एक ट्रैक्टर ट्राली ईंट की पथाई के लिए मिट्टी लेकर जैसे ही धमौर ग्राम सभा सभा के सुखरामगंज पहुंची वैसे ही सड़क किनारे गैस वितरण कर रही गाड़ी से पास लेने के चक्कर में आगे निकला जैसे ही वह आगे निकला वैसे ही मल्हनी की तरफ से खुटहन की तरफ जा रही ट्रैक्टर ट्राली भी पास लेने के चक्कर में आगे बढ़ गया जिससे ट्राली से ट्राली टकरा गई और मल्हनी की तरफ से जाने वाली ट्राली बगल के गड्ढे में पलट गई। गनीमत की बात रही कि ट्राली पलटी मगर इंजन सीधा रह गया ड्राइवर जिसमें बाल-बाल बच गया किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।