जौनपुर : डीजे की धुन पर नाच रहे बाराती को अवैध तमंचा लहराना पड़ा भारी
महराजगंज। दीपक श्रीवास्तव तहलका 24×7 कथौरा सिंगरामऊ से महराजगंज के गद्दोपुर दलित बस्ती मे आयी बारात मे डीजे की धुन पर अबैध तमंचे का प्रदर्शन कर नाचना एक बाराती को भारी पड़ गया। सादी वर्दी मे खड़ी पुलिस ने रंगे हाथ अबैध तमंचा समेत पकड़ लिया। अबैध असलहा प्रदर्शन करते समय सादी वर्दी मे मौजूद पुलिस वाले से नोकझोंक भी हुई उसी समय 112नंबर की पुलिस आ धमकी। पुलिस ने एक को धर दबोचा अन्य साथी भागने मे सफल रहे।
महराजगंज क्षेत्र के गद्दोपुर दलित बस्ती मे अनिल कुमार गौतम के घर 29 मई को सिंगरामऊ के कैथोरा गांव से रमेश गौतम के पुत्र मनोज कुमार की विवाह हेतु बारात आई थी। देर शाम डीजे की धुन पर बाराती नाचते गाते द्वारचार पर आये। उसी बारात मे दुल्हे का एक साथी प्रमोद यादव उर्फ बंटी पुत्र बंशराज यादव निवासी ग्राम नीमा थाना आसपुर देवसरा प्रतापगढ़ नशे मे धुत अबैध असलहा लहराते डीजे की धुन पर नाच रहा था। सादी वर्दी मे मौके पर मौजूद महराजगंज की पुलिस से अबैध तमंचेधारी से नोकझोंक भी हुई। तभी 112नं की पुलिस गाडी आ धमकी। खबर सुनते ही मौके पर थानाध्यक्ष संतोष कुमार शुक्ल हमराहियो के साथ पहुंच गये। पुलिस ने अबैध असलहा के साथ प्रमोद यादव पुत्र बंशराज को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं के मुकदमा पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया।