जौनपुर : तरसावां में बन रहे तालाब का डीएम ने किया निरीक्षण
खेतासराय। अज़ीम सिद्दीकी तहलका 24×7 विकास खण्ड सोंधी शाहगंज के तरसावा ग्राम में अमृत सरोवर योजना के तहत बन रहे तालाब का निरीक्षण जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने किया और प्रगति की जानकारी ली।
उन्होंने पाया कि मौके पर 100 मजदूर कार्य कर रहे हैं, जिस पर ग्राम प्रधान को निर्देश दिया कि बारिश का मौसम आने वाला है मजदूरों को संख्या 200 तक बढ़ाकर कार्य तेजी से कराए। इस दौरान उन्होंने मास्टर रोल सहित अन्य जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी बीबी सिंह, उपायुक्त मनरेगा भूपेंद्र सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।