खेतासराय। अज़ीम सिद्दीकी तहलका 24×7 क्षेत्र अंतर्गत शाहापुर शेखवलिया गांव में चकमार्ग पर अवैध रूप किए गए अतिक्रमण को तहसील प्रशासन ने पुलिस के साथ रविवार को हाई कोर्ट के आदेश पर हटवा दिया गया। प्रशासन की इस कार्यवाही से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया।
उक्त गांव के चकमार्ग संख्या 379 पर गांव के रामआसरे और लालमन द्वारा अवैध रूप से शौचालय व कमरे का निर्माण कराकर कब्जा कर लिया गया था। मौके पर राजस्व निरीक्षक, हल्का लेखपाल और पुलिस के साथ पहुंचे नायब तहसीलदार अमित सिंह ने नापी कराकर जेसीबी मशीन से अवैध कब्जे को ध्वस्त करा दिया। इस मौके पर राजस्व निरीक्षक रजनीश सिंह, लेखपाल अशोक कुमार यादव, संदीप श्रीवास्तव, पंधारी यादव, उप निरीक्षक राकेश सिंह मौजूद रहे।