जौनपुर : तार मरम्मत करते समय करेंट लगने से लाइनमैन की मौत
जौनपुर। विश्व प्रकाश श्रीवास्तव तहलका 24×7 सरायख्वाजा के मंगदपुर गांव में तार की मरम्मत के दौरान करेंट से लाइनमैन की झुलसकर मौत हो गई। हमजापुर के दिलीप निजी लाइनमैन थे। मंगदपुर में टूटे विद्युत तार की मरम्मत करने अपने सहयोगी अजय के साथ गए थे। दिलीप ने सरायख्वाजा विद्युत उपकेंद्र से शट-डाउन ले रखा था। तार की मरम्मत करते समय अचानक सप्लाई चालू हो जाने से बुरी तरह से झुलस गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृत दिलीप के तीन वर्ष व दो वर्ष के दो बच्चे हैं।