जौनपुर : तीन दिन से कुएं में गिरी गाय को अग्निशमन दल ने निकाला
खेतासराय। अज़ीम सिद्दीकी तहलका 24×7 क्षेत्र के मुड़ैला गांव में तीन दिन से कुएं में गिरी गाय को अग्निशमन दल ने पशुपालन विभाग की मदद से बुधवार को सुरक्षित बाहर निकाला। गाय का पशु चिकित्साधिकारी डॉ विपिन कुमार द्वारा जांच के बाद उसे गोशाला पहुंचाया गया।ग्रामीणों ने सोंधी के पशु चिकित्साधिकारी विपिन कुमार को सूचना दिया कि गांव के एक कुएं में तीन से एक छुट्टा गाय गिरी पड़ी है। सूचना मिलते ही पशु चिकित्साधिकारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। गाय को बाहर निकालने के लिए मौके पर अग्निशमन दल को बुलाया गया। अग्निशमन दल की टीम की मदद से गाय को सुरक्षित बाहर निकाला गया।