केराकत। विनोद कुमार तहलका 24×7 कोतवाली क्षेत्र के सरौनी पूरब पट्टी गांव के पास सड़क दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमें से एक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। जबकि दो अन्य की हालत गंभीर है। घायलों में से एक को वाराणसी ट्रामा सेंटर और एक को केराकत में ही एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
स्थानीय थाना क्षेत्र के छितौना गांव निवासी लालजी मौर्या 56 साल और मनीष मौर्या निवासी अकबरपुर किसी काम से जौनपुर जा रहे थे। जबकि पसेवा गांव निवासी आशीष नागर बाइक से केराकत जा रहा था। सरौनी पूरब पट्टी के पास अचानक आई एक नीलगाय से टकरा गए जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को केराकत ले जाया गया जहाँ से लालजी और आशीष को वाराणसी ट्रामा सेंटर भेज दिया गया जबकि लालजी की रास्ते में ही मौत हो गई।