जौनपुर : तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से वृद्ध की दर्दनाक मौत
जौनपुर। विश्व प्रकाश श्रीवास्तव तहलका 24×7 सरायख्वाजा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुत्तुपुर तिराहे के समीप रविवार दोपहर ट्रक की चपेट में आने से एक 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मनिया गांव के निवासी अबरार रविवार दोपहर अपनी बाइक से ट्यूबल पंप की मरम्मत कराने जौनपुर जा रहा था। जैसे ही वह जौनपुर शाहगंज मार्ग पर स्थित कुत्तुपुर पहुंचा ही था तभी जौनपुर की तरफ से तेज गति से आ रही ट्रक ने अबरार को कुचल दिया जिससे घटनास्थल पर अबरार की मौत हो गई। घटना को देखते ही आसपास के लोग एकत्रित हो गए और ट्रक चालक को मौके से दबोच लिया और इसकी जानकारी तुरंत स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक और ट्रक को कब्जे में ले लिया है तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।