जौनपुर : दस घंटे भी नही चली नव निर्मित सड़क, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
गौरा बादशाहपुर। दीपक श्रीवास्तव तहलका 24×7 क्षेत्र के मैरादखान गांव में मानक के विपरीत बन रही सड़क से नाराज ग्रामीणो ने सड़क का कार्य रुकवा दिया गौरा बादशाहपुर बाजार से रामपुर मुफ्तीगंज मार्ग कई माह से जर्जर हो चुका था कई बार स्थानीय लोगो ने इस सड़क को बनवाने हेतु जनप्रतिनिधियों से मांग की।
रविवार को अचानक कार्य शुरू करवा दिया गया जब सोमवार की सुबह लोगो ने देखा तो सड़क पर तारकोल नाम मात्र का था गिट्टियां अलग अलग हो जा रही दस घण्टे में ही सड़क की स्थिति पूर्व की तरह हो गई। स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना विभाग को देते हुए कार्य रुकवा दिया और प्रदर्शन किया। इस अवसर दिलीप सिंह, लवकुश राम, डॉ कबिलाश यादव, ओम प्रकाश यादव, बप्पी लहरी, रविकांत यादव, राजेश राय आदि लोग मौजूद रहे।पूछे जाने पर जेई अवधेश कुमार गुप्ता का कहना है कि ठेकेदार द्वारा बिना बताए कार्य शुरू किया गया ग्रामीणों द्वारा शिकायत मिली कि सड़क का कार्य सही ढंग से नहीं हो रहा है इसलिए कार्य रुकवाया जा रहा है।