जौनपुर : नकाबपोश उचक्कों ने महिला से दिनदहाड़े छीना 18 हजार
खेतासराय। अज़ीम सिद्दीकी तहलका 24×7 नगर के डोभी मोहल्ले में सोमवार की दोपहर नकाबपोश बदमाशों ने एक युवती से 18 हजार रुपए छीन लिया और बड़े आराम से चलते बने। ताबड़तोड़ दूसरे दिन छिनैती की इस घटना से पुलिस की नींद हराम हो गई है। पीड़िता ने घटना के घंटों बाद पुलिस को सूचना दी।
जानकारी के अनुसार जोगियाना मोहल्ला निवासी शमीम अहमद की पुत्री नेहा खातून दोपहर में यूनियन बैंक की स्थानीय शाखा से पैसा निकालने गई थी। अपने खाते से 18 हजार रुपए निकालकर पूरा पैसा एक पर्स में रख लिया। बैंक से बाहर निकली तो एक वृद्ध महिला बीमारी का हवाला देकर एक निजी अस्पताल तक छोड़ने का आग्रह किया। नेहा उस महिला को निकट के बीएम हास्पिटल के बाहर छोड़कर बगल के रास्ते से पैदल घर जाने लगी। आगे एक मस्जिद के पास मुंह बांधे एक युवती और एक युवक पहले से खड़े थे। उनके नजदीक पहुंचने पर युवती ने नेहा का हाथ मरोड़कर रुपए से भरा पर्स छीन लिया। घटना के बाद नकाबपोश युवक युवती बाइक से भाग लिए। पुलिस ने घटना से अनभिज्ञता जाहिर की है।